logo

बिजली के झुलते तार हादसे को दे रहे न्योता। राजू माली/खंडार

बिजली के झुलते तार हादसे को दे रहे न्योता।

बालेर कस्बे के निकट ग्रामीण इलाकों में जर्जर झूलते हुए बिजली के तार हादसों को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। ग्राम पंचायत कोसरा में ग्राम विचपुरी मिश्रान के लोगों द्वारा खंडार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अनेकों बार जर्जर झूलते हुए तारों के बारे में अवगत कराया गया उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे कभी भी बडा हादसा हो सकता है। महावीर बैरवा का कहना है 15 दिन पहले रेगिस्तान का जहाज़, ऊंट के 11/33केवी लाइन चपेट में आकर अचेत हो गया हादसा हो से बाल बाल बचा ऊंट बिजली के तार इतने नीचे है कि निचे हो कर से लोगों को निकलने में भी परेशानी हो रही है। जिससे राहगीर व मवेशी करंट की चपेट में आ रहें हैं दूसरे खंबे में ज्यादा अंतराल होने से यहां तार बीच में ही झूल रहे है जिससे खतरा जन हानि का खतरा मंडरा रहा है। उसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा न तो पोल ठीक किया जा रहा हैं और न ही जर्जर बिजली के तार बदले गए बागोरा, खिदिरपुर जाटान, कुरेडी, सहित घोड़ीकच्च के लोगों कहना है कि बिजली विभाग को अनेकों बार बिजली के तार बदलने व क्षतिग्रस्त पोल को लगाने को कहा गया क्योंकि आए दिनों यह तार हवाएं से चिंगारी ऊगल रहा है जिससे खेतों में खड़ी फसल में आग लगने का भय बना हुआ है कई बार 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिर जाता हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं कई घंटो दिन तक बिजली भी बाधित रहती है। फिर भी विद्युत विभाग की आंखे नही खुल रही हैं ऐसे में विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी आम जनता को भारी पड़ सकती है।

0
0 views